newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही चीन, भारतीय सेना भी सतर्क

एक तरफ देश जहां कोरोना से जंग लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों से चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास अपनी हचलत बढ़ा रहा है। चीन की इसी हरकत को देखते हुए अब भारत भी सतर्क हो गया है।

नई दिल्ली। एक तरफ देश जहां कोरोना से जंग लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों से चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास अपनी हचलत बढ़ा रहा है। चीन की इसी हरकत को देखते हुए अब भारत भी सतर्क हो गया है।

 

भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीन लगातार LAC पर 1962 जैसी हरकतें कर रहा है और लगातार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। चीन की इस हरकत को देखते हुए भारती सेना के जवान भी वहां बढ़ाए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया, जिस क्षेत्र में चीन अपनी सेना बढ़ा रहा है वहां पर पहले भी सैनिकों के बीच झड़प की खबरें आती रही हैं लेकिन पिछले एक सप्ताह से जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं उससे लगता है कि इस बार स्थिति पहले जैसी नहीं है। यही कारण है कि भारत ने भी अपनी स्थिति को और मजबूत करना शुरू कर दिया है।

बताया जाता है कि गलवान नदी के पास चीनी सैनिकों ने टेंट लगा दिए हैं और वहां पर बैनर में लिखा है कि यह हमारा इलाका है, यहां से वापस चले जाओ। बताया जा रहा है कि इन टेंट के लगाए जाने के बाद से दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया है।