newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने PM मोदी पर बोला हमला, लोगों ने कर दी जमकर फजीहत, जानिए क्या कहा…

Jharkhand: उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपाया हुआ है। हर दिन देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कुछ मुख्यमंत्री और नेता इस महामारी को लेकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है। इतना ही नहीं संकट की इस घड़ी में वह केंद्र सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम जुड़ गया है। दरअसल  हेमंत सोरेन ने कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

hemant soren

सोरेन ने कहा कि कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात’ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।

बता दें कि हेमंत सोरेन की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई, जब पीएम मोदी ने सोरेन के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से कोविड की स्थिति को लेकर बातचीत की। हालांकि सीएम हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के चक्कर में खुद लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने ट्विटर पर उनकी जमकर फजीहत कर डाली।