newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Kejriwal: ‘मुझ से जो बन पड़ेगा, मैं वो करूंगा लेकिन..’, पहलवानों के बीच पहुंचे सीएम केजरीवाल, केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना

CM Kejriwal: महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। बीते दिनों पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने दिल्ली पुलिस के चौखट पर भी पहुंचे थे, लेकिन उनकी गुहार नहीं सुनी गई, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर धरनारत महिला पहलवानों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने ना महज पहलवानों का समर्थन किया, बल्कि केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरा तंत्र आरोपी को बचाने में लगा हुआ है। यह निंदनीय है कि पहलवानों की गुहार को नहीं सुना जा रहा है। यहां तक की पहलवानों को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। दिल्ली पुलिस आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कर रही है। इतना ही नहीं, जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है, ताकि इनकी आवाज को दबाया जा सकें।

इन्हें और पानी गद्दे जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है, ताकि इनका विरोध व्यापक रूप ना ले सकें। केजरीवाल ने कहा कि कम से कम इन पहलवानों को इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित मत करो, ये तो मानवाधिकार में शामिल हैं, लेकिन अफसोस की केंद्र सरकार पहवानों के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने आगे पहलवानों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आज कुछ साल पहले भी हमने यहीं से ही आवाज उठाई थी, जिसने आगे चलकर पूरे देश की राजनीतिक परिदृश्य को बदल कर रख दिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं पहलवानों के साथ हूं। इन महिला पहलवानों द्वारा उठाई गई आवाज पूरे खेल जगत में आमूलचूल परिवर्तन लेकर आएगी।’

बता दें कि महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। बीते दिनों पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने दिल्ली पुलिस के चौखट पर भी पहुंचे थे, लेकिन उनकी गुहार नहीं सुनी गई, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि आखिर पहलवानों की आवाज नहीं सुनी जा रही है।’

Wrestlers Protest

बीते दिनों दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, गत दिनों पहलवानों ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि बृजभूषण को बचाने की कोशिश की जा रही है। उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उधर, गत दिनों बृजभूषण ने अपना बचाव किया था और कहा था कि अगर उसके ऊपर लगाया गया कोई भी आरोप सिद्ध हुआ, तो वो आत्महत्या कर लेगी। वहीं, इस मामले को लेकर राजनीति अगल से हो रही है। प्रियंका गांधी, केजरीवास सहित अन्य राजनेताओं ने पहलवानों का समर्थन किया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।