newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: गुरुद्वारे की शानदार पहल, कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए शुरू की ‘ऑक्सीजन लंगर’ सेवा

Indirapuram: दरअसल ऑक्सीजन न मिलने के कारण बीते दिनों अस्पतालों के बाहर बेड मिलने के इंतजार में कई मरीज दम तोड़ चुके हैं। भारत में ऑक्सीजन की कमी को लेकर युद्धस्तर पर काम जारी है।

गाजियाबाद। देशभर में कोरोना मामले बढ़ने के साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जवाब देती नजर आ रहीं हैं। अस्पतालों में बेड की कमी के साथ अब ऑक्सीजन की कमी भी होने लगी है। ऐसे में एक गुरुद्वारे की तरफ से ‘ऑक्सीजन लंगर’ की सेवा शुरू की गई है। गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ‘ऑक्सीजन लंगर’ की सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के तहत सड़क पर गाड़ी खड़ी कर उसी में ही ऑक्सीजन की सुविधा दे जा रही हैं। गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया, “पिछले कई दिनों से हालात बेकाबू हो गए हैं। लोग घबरा गए है। हर दूसरा फोन ऑक्सीजन को लेकर आ रहा है। खालसा इंटरनेशनल हेल्प द्वारा सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा देने का काम शुरू किया है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है।”

“आप मरीज को अपनी गाड़ी में लेकर हमारे पास आएं, हम उन्हें यही ऑक्सीजन मुहैया कराएंगे। यदि आपका मरीज दिल्ली एनसीआर में कहीं भी हो आप मरीज को हमारे पास लाए, हम उन्हें ऑक्सीजन देंगे।”

“खालसा हेल्प इंटरनेशनल के हेल्पलाइन नम्बर पर कनाडा तक से फोन आ रहें है कि हमारे परिजन दिल्ली में फसे हुए हैं, हमने उनकी भी मदद की है।”

गुरुद्वारा प्रबंधक की तरफ से जिला प्रशासन से ऑक्सीजन मुहैया कराने की मांग की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सड़क पर ही बचाया जा सके। दरअसल ऑक्सीजन न मिलने के कारण बीते दिनों अस्पतालों के बाहर बेड मिलने के इंतजार में कई मरीज दम तोड़ चुके हैं। भारत में ऑक्सीजन की कमी को लेकर युद्धस्तर पर काम जारी है।

Oxygen

गाजियाबाद निवासी गौतम ने बताया , “मेरे पिता जी को ऑक्सीजन की समस्या हो रही थी, मुझे गुरुद्वारे के बारे में सूचना मिली जिसके बाद मैं उन्हें यहीं लेकर आया हूं, फिलहाल यहां एक अच्छी व्यवस्था कर रखी है। मैं अस्पतालों और जो ऑक्सीजन में डील करते है, उनके पास भी गया, लेकिन कहीं ऑक्सीजन नहीं मिली।”

ऑक्सीजन लंगर को लेकर अधिकतर लोगों को सोशल मीडिया के जरिए ही पता लग रहा है जिसके बाद लोगों ने गुरुद्वारे की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।