newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhath Puja 2023: नीतीश कुमार का तुगलकी फ़रमान, छठ पूजा पर रद्द की शिक्षकों की छुट्टियां, भड़के लोग

Chhath Puja 2023: सीएम के इस कदम से शिक्षकों का आक्रोश अपने चरम पर पहुंच चुका है। सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है कि छठ पूजा के मौके पर भी शिक्षक स्कूल प्रशासन को रिपोर्ट करेंगे। बता दें कि बिहार में आगामी 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा मनाया जाना है।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षकों को छठ के मौके पर मिलने वाली छुट्टियों को रद्द कर दिया है। सीएम के इस कदम से शिक्षकों का आक्रोश अपने चरम पर पहुंच चुका है। सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है कि छठ पूजा के मौके पर भी शिक्षक स्कूल प्रशासन को रिपोर्ट करेंगे। बिहार में आगामी 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा मनाया जाना है।

nitish kumar 1

आपको बता दें कि बिहार में छठ पूजा आस्था का केंद्र माना जाता है। इस पर्व में हिस्सा लेने के लिए देशभर में रहने वाले प्रवासी बिहारवासी अपने प्रदेश का रूख करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से भी विशेष इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन यात्रियों की भारी संख्या की वजह से रेलवे द्वारा किए गए इंतजाम भी नाकाफी साबित होते हैं, जिससे आप सहज ही बिहारवासियों के बीच छठ पूजा की अहमियत का अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि शिक्षक समुदाय मिलकर आगामी दिनों में नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दे। उधर, इस बार छठ 19 और 20 नवंबर को होना है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से पहले से ही सारी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं।

हालांकि, इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से एक सर्कूलर जारी किया गया था, जिसमें 13 से 21 नवंबर के बीच स्कूलों को बंद किए जाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन सरकार ने इन छुट्टियों में भी शिक्षकों को स्कूल आकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था, जिसे लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदेश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सनद रहे कि बिहार सरकार द्वारा छुट्टियों के संदर्भ में जारी किए गए सर्कूलर में अपर मुख्य सचिव केके पाठक के भी हस्ताक्षर हैं। इस सर्कूलर में छठ पूजा की छुट्टी को रद्द किए जाने की बात कही गई है। जिस पर आक्रोश जताया जा रहा है। वहीं, शिक्षकों के अलावा गैर-शिक्षक विभाग से जुड़े अधिकारियों को भी स्कूल आने का निर्देश दिया गया है ,लेकिन बच्चों की छुट्टी जारी रहेंगी।