newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gorakhpur: मंच से सांसद रवि किशन ने कहा कुछ ऐसा कि सीएम योगी भी हंस पड़े, देखिए वीडियो

Ravi Kishan Speech: रवि किशन(Ravi Kishan) ने भोजपुरी में कहा कि, “राप्ती नदी घाट पर इससे पहले क्या हो रहा था, सबको पता है, सुबह-सुबह सब लोग आ जाते थे यहां…और मां राप्ती नदी को काफी दुख हो रहा था।

लखनऊ। मंगलवार शाम राप्ती तट के दो घाटों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया। नदी के एक तरफ अब तक राजघाट नाम से जाना जाने वाला तट अब गुरु गोरक्षनाथ घाट के नाम से जाना जाएगा। दूसरी तरफ के तट का नाम श्रीरामघाट होगा। बता दें कि आज लोकार्पण के बाद रमणीक स्थल में बदल चुके ये घाट जन सामान्य के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं इस दौरान मंच पर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की। उन्होंने लोगों से कहा कि, मैं क्षेत्र के लिए जब कोई विकास कार्य सोचता हूं, महराज जी मेरे कहने से पहले कर जनता के नाम कर देते हैं। हालांकि रवि किशन के संबोधन के दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब रवि किशन की बात पर सीएम योगी भी हंस पड़े। बता दें कि रवि किशन राप्ती नदी को लेकर अपना भाषण दे रहे थे।

CM Yogi Gorakhpur

रवि किशन ने भोजपुरी में कहा कि, “राप्ती नदी घाट पर इससे पहले क्या हो रहा था, सबको पता है, सुबह-सुबह सब लोग आ जाते थे यहां…और मां राप्ती नदी को काफी दुख हो रहा था।..और आज ये जो भव्य माहौल बना है..सोचिए यहां पर अगर आपकी मृत्यु होगी..तो डायरेक्ट स्वर्ग में जाओगे…यहां जब आप जलाए जाओगे…!! “सोचिए…कितना आनन्द आएगा यहां जलने में…!

Ravi Kishan Gorkahpur Rapti

रवि किशन के इतना कहते सूबे के मुखिया सीएम योगी और राज्य के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह हंसने लगे। सीएम योगी ने हंसते-हंसते अपना माथा भी पकड़ लिया। रवि किशन की बात पर सीएम योगी काफी देर तक हंसते रहे..वहीं रवि किशन ने अपना भाषण जारी रखा।

देखिए वीडियो-

वहीं सीएम योगी ने हर्बर्ट बांध से राजघाट तक के सीसी रोड का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से बनाए गए प्रदूषण मुक्त लकड़ी आधारित एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना और परंपरागत अन्त्येष्टि स्थल का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया।