newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बोर्ड परीक्षा में इस तरह चल रही थी धड़ल्ले से नकल, पुलिस ने 26 लोगों को किया गिरफ्तार

UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सॉल्वर गैंग पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। भगवान सिंह डिग्री कॉलेज के कुआं खेड़ा खालसा से नकल गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस के कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 बाल अपचारी निगरानी में रखे गए हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सॉल्वर गैंग पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। भगवान सिंह डिग्री कॉलेज के कुआं खेड़ा खालसा से नकल गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस के कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 बाल अपचारी निगरानी में रखे गए हैं। वहीं मौके से 15 उत्तर पुस्तिकाएं, 15 प्रश्न पत्रों की फोटो स्टेट कॉपियां और 22 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में चार महिलाएं और बेसिक शिक्षा विभाग के दो शिक्षक और शिक्षामित्र शामिल भी हैं।

दरअसल, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना इलाके से सामूहिक तौर पर नकल का मामला सामने आया है। यहां नकल माफियाओं द्वारा सामूहिक तौर पर नकल करवाई जा रही थी। बता दें कि, यह कार्रवाई डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के पास बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे अनजान मोबाइल नंबर से आई फोन कॉल के आधार पर की गई है। फोन कॉल आने के बाद डीएम ने तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया। कार्रवाई के दौरान बीएस इंटर कॉलेज के एक कमरे में कुछ लोग सॉल्वर उत्तर पुस्तिकाओं पर सवालों के हल लिखते हुए पाए गए। उनके पास कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर और केंद्र व्यवस्थापक की मुहर लगी हुई 15 उत्तर पुस्तिकाएं थीं। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लिया है।

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने परीक्षा केंद्र इंचार्ज सुभाष को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज दोनों के ही एक प्रबंधक कमेटी के बताए जा रहे हैं। सभी से टीम पूछताछ कर रही है। जिलाधिकारी का कहना है कि इस मामले में जल्ह ही बड़ा खुलासा हो सकता है।