newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार चुनाव में भी छाए रहेंगे योगी आदित्यनाथ, 6 दिन में करेंगे 18 रैलियां, 20 अक्टूबर को करेंगे कैमूर से शुरुआत…

Bihar Assembly Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए अब सभी राजनीति दलों ने अपनी-अपनी जीत को लेकर जोर-आजमाइश में जुटे हुए हैं। चुनाव में जीत के लिए कई दिग्गज मैदान में कूद पड़े है और जीत के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए अब सभी राजनीति दलों ने अपनी-अपनी जीत को लेकर जोर-आजमाइश में जुटे हुए हैं। चुनाव में जीत के लिए कई दिग्गज मैदान में कूद पड़े है और जीत के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लिए खास तैयारी की है। जिसमें स्टार प्रचारक बिहार की जनता से वोट मागेंगे।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बिहार में ताबड़तोड़ रैलियों का कार्यक्रम तय किया गया है। बता दें कि पीएम मोदी के बाद इस बार जो भाजपा (BJP) के नेता सबसे ज्यादा डिमांड में हैं, वह हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

modi-yogi 1

पहले चरण में बिहार के अलग-अलग 6 स्थानों पर सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियां होंगी। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से सीएम योगी की 6 दिन में 18 रैलियां कराने का टारगेट तय किया गया है। यानी एक दिन में 3 स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया जाएगा।

20 अक्टूबर को बिहार के कैमूर,अरवल और रोहतास में सीएम योगी आदित्यना की 3 सभाएं होंगी। सीएम योगी 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बिहार के लिए लखनऊ से रवाना होंगे, जिसके बाद पहली सभा कैमूर में 12 बजे, दूसरी सभा अरवल में 2 बजे और रोहतास के विक्रम गंज में 3.15 बजे रैली करेंगे।

गौरतलब है कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसके तहत प्रथम चरण के लिए मतदान 28 अक्तूबर को, दूसरे चरण के लिये 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिये 7 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी।