newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: केदारनाथ में भारी बर्फबारी होने के कारण फंसे सीएम योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत, देखें वीडियो

Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) में रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ (Kedarnath) में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) हो रही है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) फंस गए हैं।

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड (Uttarakhand) में रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ (Kedarnath) में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) हो रही है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) फंस गए हैं।

yogi

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजा बर्फबारी के बीच चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ पहुंचे। सीएम योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत को आज 7:30 बजे बद्रीनाथ में शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते दोनों फंस गए। बर्फबारी के कारण हेली सेवा भी उड़ान नहीं भर पा रहे है।

ravat

आपको बता दें कि दोनों सीएम रविवार को केदारनाथ पहुंचे थे, यहां उन्हें केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होना था। उसके बाद बदरीनाथ पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करना था। सोमवार को भाई दूज पर केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 8.30 बजे पूरी विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए है। इस दौरान दौनों सीएम मौजूद रहे थे।

सीएम योगी ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बर्फबारी के बीच चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ पहुंचे।