newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanatan Dharma row: उदयनिधि के बाद अब DMK के सांसद का विवादित बयान, HIV से की सनातन की तुलना

Sanatan Dharma row: इस बयान के बाद से ही भारतीय राजनीति में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। पहले ही इस मुद्दे पर बवाल बना हुआ था कि अब इस बीच DMK के ही एक सांसद ने सनातन धर्म को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिस पर बवाल मचना तय है। 

नई दिल्ली। सनातन पर छिड़े विवाद का अंत होता नहीं दिख रहा। बीते दिन शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के एक विवादित बयान के बाद सनातन पर बहस का बाजार गुलजार है। दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना मलेरिया-डेंगू और कोरोना से की थी। इस बयान के बाद से ही भारतीय राजनीति में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। पहले ही इस मुद्दे पर बवाल बना हुआ था कि अब इस बीच DMK के ही एक सांसद ने सनातन धर्म को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिस पर बवाल मचना तय है।

Sanatan

क्या बोले डीएमके सांसद ए राजा

डीएमके सांसद ए राजा का ताजा बयान सामने आया है जिसमें वो सनातन धर्म की तुलना HIV से करते हुए नजर आ रहे हैं। डीएमके सांसद ए राजा ने कहा कि उदायनिधि ने तो सनातन पर काफी नरम रुख अपनाया हुआ है। जबकि इसकी (सनातन) तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसी सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए।

Sanatan Dharma row

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पहले से ही काफी बवाल मचा हुआ है। उनके खिलाफ लगातार शिकायतें भी दर्ज हो रही हैं। बीते दिन बुधवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई। दोनों के खिलाफ धारा 153 ए, 295 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है। वकीलों की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।

पीएम मोदी की भी आ चुकी है प्रतिक्रिया 

इस मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान सामने आ चुका है। पीएम मोदी ने बीते दिन NDA के मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों को निर्देश दिया की वो सनातन पर टिप्पणी करने वालों को कड़ा जवाब दें। अब देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर हमलावर रुख अख्तियार कर चुकी हैं। अब देखना होगा कि मामला कहां जाकर रूकता था।