newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM योगी ने सपाइयों के गढ़ में कसा अखिलेश पर तंज, कहा- वैक्सीन का विरोध करने वाले अब खुद लगवा रहे हैं टीका

CM Yogi in Safai: इस मौके पर सीएम योगी सैफई में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (Uttar Pradesh University of Medical Sciences) में बन रहे नए 1000 प्रति मिनट लीटर के ऑक्सीजन के प्लांट का जायजा लेने आए थे।

नई दिल्ली। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपाइयों का गढ़ कहे जाने वाले सैफई पहुंचे थे। दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी इटावा जिले के दौरे पर थे। इस दौरान वह सैफई भी गए जो कि यादव परिवार का पैतृक गांव है। इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने वैक्सीन का विरोध कर रहे लोगों पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। बिना नाम लेते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि, जो लोग कल तक वैक्सीन ना लगवाने की बात कर रहे थे तो वो आज खुद कोरोना वैक्सीन की टीका लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जो लोग कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, अब वे खुद भी टीका लगवा रहे हैं। अब वे लोग वैक्सीन के समर्थन में आ गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन निश्चित रूप से सभी को लगवानी चाहिए। यह कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षाकवच है।

बता दें कि इस मौके पर सीएम योगी सैफई में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (Uttar Pradesh University of Medical Sciences) में बन रहे नए 1000 प्रति मिनट लीटर के ऑक्सीजन के प्लांट का जायजा लेने आए थे। गौरतलब है कि 18 मई तक इस ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का कार्य पूरा होना था, लेकिन अब तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है, जिस पर सीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही कड़ाई दिखाते हुए प्लांट के निर्माण को जल्द पूरा कराने को कहा।

CM Yogi Safai

इस प्लांट के निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने कोरोना हॉस्पिटल और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की, जिसमें उन्होंने सभी की सराहना की।