newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: बीते 24 घंटों में कोरोना के 41 हजार से अधिक नए मामले, केरल में भी जारी कहर

Coronavirus: वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सरकारें अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में वायरस से 41,965 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 33,964 लोग वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं साथ ही 460 ने अपनी जान गवा दी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सरकारें अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 41,965 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 33,964 लोग वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं। साथ ही 460 ने अपनी जान गवा दी है।

देश में कोरोना का आंकड़ा

कुल मामले- 3,28,10,845
सक्रिय मामले- 3,78,181
कुल वसूली- 3,19,93,644
मरने वालों की संख्या- 4,39,020
कुल टीकाकरण: 65,41,13,508 (पिछले 24 घंटों में 1,33,18,718)

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मानें तो, देश में बीते दिन कोरोनावायरस के लिए 16,06,785 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 52,31,84,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केरल में वायरस के आंकड़े

वहीं बात केरल की करें तो यहां वायरस का कहर बरकरार है। बीते 24 घंटों में यहां वायरस के 30,203 नए मामले सामने आए। इस दौरान 20,687 लोगों की रिकवरी हुई जबकि 115 मौतें दर्ज़ की गई।

कुल रिकवरी- 38,17,004
कुल मृत्यु- 20,788
सक्रिय मामले- 2,18,892
यहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 18.86% है। बीते 24 घंटों के दौरान कुल 1,60,152 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं।