newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: गरीबों को मुफ्त राशन बांटने में CM योगी की सरकार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए इस योजना की खास बातें

Uttar Pradesh: पीएम गरीब कल्याण योजना के इस दौर की शुरुआत के दिन 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद यूपी के कई लाभार्थियों से बातचीत की थी। उन्होंने गरीबों से जाना था कि सरकारी योजनाओं का किस तरह लाभ उन्हें मिल रहा है। इस पर लोगों ने मोदी को बताया था कि कल्याण योजना के तहत उन्हें हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है।

लखनऊ। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर गरीबों और वंचितों को मुफ्त राशन बांटने में यूपी ने रिकॉर्ड बनाया है। इस योजना के तहत बीती 5 अगस्त से राशन बांटा जा रहा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में 80 लाख लोगों को मुफ्त राशन बांटा गया था। रविवार तक सिर्फ 4 दिन में लाभार्थियों की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इस योजना के तहत 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी में 14.81 करोड़ लाभार्थियों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है। सूत्रों का कहा है कि अब तक करीब 5.48 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा राशन बांटा जा चुका है।

Yogi Adityanath
पीएम गरीब कल्याण योजना के इस दौर की शुरुआत के दिन 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद यूपी के कई लाभार्थियों से बातचीत की थी। उन्होंने गरीबों से जाना था कि सरकारी योजनाओं का किस तरह लाभ उन्हें मिल रहा है। इस पर लोगों ने मोदी को बताया था कि कल्याण योजना के तहत उन्हें हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है। साथ ही उज्ज्वला योजना और आवास योजना के तहत घर मिलने पर भी लाभार्थियों ने खुशी जताई थी।

PM Modi And Yogi Adityanath

बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना के पहले दौर में लॉकडाउन को देखते हुए गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना की शुरुआत 2020 में की थी। इस योजना को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस साल दिवाली के पर्व तक के लिए बढ़ाया गया था। इस तरह इस साल नवंबर तक गरीबों को हर महीने 5 किलो चावल या गेहूं प्रति यूनिट दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मुफ्त में चने दी दाल भी राशन की दुकानों से दी जाती है।