newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी, न्यूनतम तापमान में हुआ सुधार

कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में बुधवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में सुधार हुआ, हालांकि पारा हिमांक बिंदु से नीचे ही बना रहा। मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले चार दिनों तक यानि रविवार तक मौसम शुष्क रहेगा।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में बुधवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में सुधार हुआ, हालांकि पारा हिमांक बिंदु से नीचे ही बना रहा। मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले चार दिनों तक यानि रविवार तक मौसम शुष्क रहेगा। घाटी में बुधवार को रात के तापमान में मामूली सुधार हुआ, हालांकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर जारी है।

jammu weather

मौसम विभाग (मेट) के एक अधिकारी ने कहा, मौसम अगले चार दिनों के दौरान मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में शून्य से 7.7 और गुलमर्ग में शून्य से 12 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 16.8, कारगिल में माइनस 21.4 और द्रास में माइनस 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू शहर और कटरा में न्यूनतम तापमान 5.7, बटोटे में माइनस 0.4, बनिहाल में माइनस 1 और भद्रवाह में माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।