नई दिल्ली। यूपी में सपा व कांग्रेस के बीच में पोस्टर वार शुरू हो गया है। आजमगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे। ये पोस्टर अखिलेश पर सीएए व एनआरसी का विरोध ना करने व चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए चस्पा किये गए थे। अब इसके जवाब में कांग्रेसियों ने मुज़फ्फरनगर में प्रियंका गांधी को माफी मांगने के लिए पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर में प्रियंका गांधी का उल्टा फ़ोटो लगाया गया है।
पोस्टर पर लिखा है कि प्रियंका गांधी कांग्रेसियों के कृत्य का खंडन करें या फिर माफी मांगे। ये पोस्टर जनपद की प्रमुख सड़कों पर लगाए गए हैं। दरअसल आजमगढ़ में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से पूर्व सीएम अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए थे। इसके बाद समाजवादी पार्टी हमलावर हो गयी है।
अखिलेश सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस होशो-हवास खो चुकी है। होश में रहने वाला व्यक्ति इस तरह का काम नहीं कर सकता। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि वह अपने वजूद को बचाने के लिए संघर्ष करे।
इससे पहले सपा की ओर से पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में एनआरसी व सीएए को लेकर हुए बवाल में घायल लोगों और आरोपियों के परिवार के लोगों से मुलाक़ात की गई। उन्हें पूरी मदद का भरोसा भी दिया गया।