newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir: ‘कांग्रेस ने चाचा का किया अपमान’, गुलाम नबी के भतीजे ने BJP का दामन थामते हुए लगाया पार्टी पर बड़ा आरोप

Jammu Kashmir: युवा नेता मुबश्शिर आजाद लंबे समय से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनके चाचा का अपमान’ किया जिससे आहत होकर मैंने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ दिया।

नई दिल्ली। चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबश्शिर आजाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। रविवार को बीजेपी में शामिल होकर मुबश्शिर आजाद ने जमकर पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो जमीनी स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित हैं और वो उन्ही की तरह जमीनी स्तर पर जाकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने पूर्व विधायक दलीप परिहार और भाजपा एसटी मोर्चा के अध्यक्ष हारून चौधरी के साथ डोडा के युवा नेता मुबश्शिर आजाद का स्वागत किया।

कांग्रेस ने किया चाचा का अपमान

बता दें कि युवा नेता मुबश्शिर आजाद लंबे समय से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनके चाचा का अपमान’ किया जिससे आहत होकर मैंने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ दिया। कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है। हालांकि बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने अपने चाचा से बात नहीं की हैं।बीजेपी में  युवा नेता मुबश्शिर आजाद के शामिल होने के फैसले को भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने सही बताया। बीजेपी ज्वाइन करने की तस्वीरों को रविंदर रैना  ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर किया। फोटोज में आप देख सकते हैं कि रैना ने मुबश्शिर आजाद का स्वागत गले लगाकर किया।


पीएम मोदी से प्रभावित होकर ज्वाइन की बीजेपी

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आजाद ने कहा कि केवल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है जिसने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए कि जम्मू-कश्मीर में बुनियादी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया जाए और यहां रहने वाले हर समुदाय को अधिकार दिया जाए। उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी की योजनाएं और नीतियां काफी प्रभावी होती है। यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला लिया है।