newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shashi Tharoor: ‘बीजेपी को मिलेंगी सबसे ज्यादा सीटें लेकिन…’, कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने किया ये दावा

Shashi Tharoor: थरूर ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा राज्यों में अलग-अलग दलों से उसका समझौता हो जाएगा और इससे हार से बचा जा सकेगा। कांग्रेस के सांसद ने जानकारी दी है कि इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रहेगा।

कोझिकोड। केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने केरल साहित्य महोत्सव में कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल होगी। हालांकि, थरूर का मानना है कि ज्यादा सीटें लाने के बावजूद पहले के मुकाबले बीजेपी की सीटों की संख्या कम रहेगी और बहुमत मिलना मुश्किल है। शशि थरूर ने ये भी कहा कि ऐसी हालत में बीजेपी को उसके संभावित सहयोगी समर्थन देने के लिए तैयार नहीं होंगे। थरूर का मानना है कि बीजेपी के ये सहयोगी विपक्षी इंडिया गठबंधन का समर्थन कर सकते हैं।

केएलएफ में शशि थरूर भी शामिल हुए थे। थरूर ने कहा कि अब भी उम्मीद है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, लेकिन संख्या इतनी कम होगी कि सरकार न बन सके। थरूर ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा राज्यों में अलग-अलग दलों से उसका समझौता हो जाएगा और इससे हार से बचा जा सकेगा। कांग्रेस के सांसद ने जानकारी दी है कि इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रहेगा। थरूर ने कहा कि केरल में दो प्रतिद्वंद्वी सीपीएम और कांग्रेस सीट बंटवारे पर सहमत नहीं होते, लेकिन पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में वामदल, कांग्रेस और डीएमके सभी सहयोगी हैं।

पहली बार कांग्रेस के किसी नेता ने ये दावा किया है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में अन्य दलों से ज्यादा सीटें तो मिलेंगी, लेकिन बहुमत लायक संख्या नहीं मिल सकेगी। बता दें कि बीजेपी ने इस साल के लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया हुआ है। अकेले यूपी में ही बीजेपी सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा कर रही है। चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। फरवरी की 11-12 तारीख तक चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव के चरणों की तारीख का एलान किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में मार्च के दूसरे हफ्ते से लोकसभा चुनावों के चरणों की वोटिंग शुरू हो जाएगी। बीजेपी जहां इसके लिए जबरदस्त तैयारी में जुटी है। वहीं, विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन अभी सीटों के बंटवारे पर चर्चा ही कर रहा है। कांग्रेस इस चर्चा का केंद्र बिंदु है। कांग्रेस खेमे से पहले खबर आई थी कि पार्टी 290 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।