newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Monsoon Session: कांग्रेसी सांसदों को संसद में हंगामा करना पड़ा महंगा, हुए पूरे सत्र के लिए निलंबित

Congress MP Suspended: खबरों के अनुसार जिन कांग्रेस सांसदोंं को निलंंबित किया गया है, उसमें टीएन प्रतापन (TN Prathapan), ज्योति मनी (Jothimani), मन्निकम टैगोर (Manickam Tagore), और राम्या हरिदास (Ramya Haridas) का नाम शामिल है।

नई दिल्ली। संसद में कांग्रेस सांसदों को हंंगामा करना महंगा पड़ गया है। दरअसल महंगाई को लेकर कांग्रेस सांसदों ने  हंगामा काटा और जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद कांग्रेस के 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। वहीं भारी हंगामें को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही भी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। स्थगित करने से पहले लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठे राजेंद्र अग्रवाल ने हंगामा करने के लिए कांग्रेस के 4 सांसदों को नामित किया। बताया जा रहा है कि कार्यवाही नियम 374 के तहत कांग्रेस के 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।

loksabha

आपको बता दें कि इस नियम के तहत जिद्द और जानबूझकर सदन की कार्यवाही रोकना शामिल है। इसके साथ ही इस नियम के तहत अध्यक्षपीठ के प्राधिकार की उपेक्षा करना और नियमों का दुरुपयोग भी शामिल है। उधर, इन सभी सांसदों के विरुद्ध पहले निलंबन का प्रस्ताव दिया गया था । खबरों के अनुसार जिन कांग्रेस सांसदोंं को निलंंबित किया गया है, उसमें टीएन प्रतापन (TN Prathapan), ज्योति मनी (Jothimani), मन्निकम टैगोर (Manickam Tagore), और राम्या हरिदास (Ramya Haridas) का नाम शामिल है।

parliament

इससे पहले लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर विरोध कर रहे विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि, “मैं सदस्यों से सदन में पोस्टर नहीं लाने का आग्रह करता हूं। सरकार चर्चा के लिए तैयार है।”