newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखकर जताई ब्लैक फंगस के कहर पर चिंता, कहा- पर्याप्त दवाओं का हो इंतजाम

Mucormycosis: सोनिया गांधी ने पत्र में देश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर और जरूरी दवाओं की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट की है।

नई दिल्ली। शनिवार को ब्लैक फंगस को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर दवाओं के इंतजाम की बात की है। बता दें कि अपने पत्र में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि म्यूकर मायकोसिस यानी ब्लैक फंगस का कहर देश में बढ़ता जा रहा है, ऐसे में ब्लैक फंगस को फैलने से रोकने और उससे निपटने के लिए पर्याप्त दवाओं का इंतजाम किया जाए। सोनिया गांधी ने पत्र में देश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर और जरूरी दवाओं की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को राहत प्रदान देने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं। बता दें कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में इस बात जिक्र भी किया कि राज्य ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करें।

बता दें कि देश में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों पर केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई हैं। आवंटन कुल रोगियों की संख्या के आधार पर किया गया है। देश भर में वर्तमान में करीब 8,848 मरीज हैं।

Coronavirus

420 डॉक्टरों की जान गई

वहीं देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही कम होती जा रही हो लेकिन इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। खास तौर पर आम नागरिकों की जान बचा रहे डॉक्टर हर दिन दूसरी लहर में अपनी जान गवां रहे हैं। देशभर में अब तक कुल 420 डॉक्टरों की जान कोरोना सक्रमण के कारण गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डेटा के अनुसार, अब तक 420 डॉक्टरों की जान गई है, जिसमें दिल्ली में सबसे ज्यादा डॉक्टरों को जान गवानी पड़ी। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 100 डॉक्टरों की अब तक मृत्यु हुई है। हालांकि ये जान कर हैरानी होगी कि दिल्ली में हाल ही दिनों में अचानक ये आंकड़े बढ़ने लगे हैं।