newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल बोले-11 करोड़ लोगों को दिए जा सकते थे 20-20 हजार रुपये, लोगों ने पूछा-ये कौन सा…

Congress: एक तरफ जहां कोरोना महामारी के दौरे में केंद्र की मोदी सरकार देश की तरक्की के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विकास की बातें करते रहे हैं। तो दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संकट की इस घड़ी में राजनीति करने में जुटे है और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना महामारी के दौरे में केंद्र की मोदी सरकार देश की तरक्की के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विकास की बातें करते रहे हैं। तो दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संकट की इस घड़ी में राजनीति करने में जुटे है और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल का कहना है कि केंद्र ने उद्योपतियों का अरबों रुपये का कर्ज माफ कर दिया जिससे कि 11 करोड़ गरीब परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे। हालांकि लोगों को राहुल गांधी के ये ट्वीट रास नहीं आया। मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में खुद राहुल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।

Rahul Gandhi

दरअसल राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,  2378760000000 रुपय का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपय दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत!

वहीं इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यूजर्स ने जमकर खिचाई कर डाली। एक यूजर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, कितने करोड माफ किये? थोडा बोल के बता सकते हैं?

किसानों के आंदोलन को समर्थन करने का दावा करते-करते इटली निकल लिए राहुल गांधी

एक तरफ देशभर में किसान आंदोलन चरम पर है। लगातार किसान इस बात की मांग कर रहे हैं कि कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद ही वह सरकार से इस मामले पर बातचीत करेंगे। वहीं किसानों के सबसे बड़े हितैषी बनने का दिखावा करनेवाले राहुल गांधी भी दोबार कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग लेकर राष्ट्रपति भवन तक पहुंच चुके हैं। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी की एक वीडियो भी पोस्ट की और लिखा कि आखिर ये क्या जादू है राहुल जी?, इस वीडियो में राहुल गांधी संसद के अंदर किसानों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए सीधे किसान और कॉर्पोरेट के बीच का रास्ता बनाने की बात कर रहे हैं।

अब इस सब के बीच खबर यह आ रही है कि राहुल गांधी इस किसान आंदोलन के बीच इटली की यात्रा पर निकल गए हैं। ऐसे में किसानों के आंदोलन को लेकर राहुल गांधी की संजीदगी का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं। बिहार चुनाव के बाद भी राहुल गांधी बिजनौर के लिए निकल गए थे तब भी उनकी जमकर किरकिरी हुई थी और उनके बिहार में गठबंधन दल राजद के नेता ने उनपर जमकर टिप्पणी की थी।


अब जब ये खबर आ रही है कि आज सुबहर कतर एयरलाइंस की फ्लाइट से राहुल इटली के निकल गए हैं तो चारों तरफ से उनपर जमकर हमला किया जा रहा है। किसान नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि देश में विपक्ष कमजोर है। राहुल गांधी तो कभी सिंघु बॉर्डर तक भी नहीं आए ऐसे में उनके बारे में क्या कहें।


वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भा राहुल पर सोशल मीडिया के जरिए हमला करते हुए गूगल मैप के बारे में बताया है। लिखा है कि सिंघु बॉर्डर मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर है जहां हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। आप चाहें तो हम आपको वहां का गूगल लोकेशन भेज सकते हैं।


ऐसे में राहुल गांधी का जमकर सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है। वहीं इटली जाने से पहले भी किसानों को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था जो जमकर वायरल हो रहा है।

किसानों के मसले पर राहुल गांधी पर जेपी नड्डा का ट्वीटर वार, राहुल हो गए फरार

कृषि कानूनों को लेकर किसानों को प्रदर्शन को तमाम विरोधी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस भी इसमें सबसे आगे हैं। बता दें केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेताओं के बयान अक्सर सामने आ रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को एक वीडियो ट्वीट कर राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि आखिर ये क्या जादू है राहुल जी? बता दें कि यह वीडियो लोकसभा में चर्चा के दौरान का है। और इसमें राहुल गांधी किसानों की समस्याओं को सदन के सामने रख रहे हैं। बता दें कि वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि, “कुछ साल पहले यूपी में मेरा दौरा था और एक किसान ने मुझसे सवाल पूछा। मेरा पास आया औऱ उसने पूछा- राहुल जी आप एक बात हमें समझाइए, हम आलू बेचते हैं 2 रुपये किलो, मगर जब हमारे बच्चे चिप्स खरीदते हैं तो 10 रुपये का पैकट होता है उसमें 1 आलू होता है और किसान ने मुझसे पूछा- ये बताइये ये क्या जादू हो रहा है।

Rahul Gandhi loksabha

राहुल गांधी ने वीडियो में आगे कहा है कि, “मैंने उन किसानों से पूछा- आपको क्या लगता है? इसका कारण क्या है। उन्होंने कहा कि राहुल जी इसका कारण ये है कि जो फैकट्रियां बनती हैं वो हमारे से दूर होती हैं। अगर हम डायरेक्टली अपना माल फैक्ट्री में बेच पाते को जो बीच में से लोग पैसा ले जाते हैं बिचौलिए… उनको फायदा नहीं होगा और पूरा पैसा हमें मिलेगा।”

इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए जेपी नड्डा ने लिखा है कि, “ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है। देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नही है।आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है।लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है।”