newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस जारी की दूसरी लिस्ट, इन 53 उम्मीदवारों को मिला मौका

Chhattisgarh Congress Second List: बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 30 प्रत्याशी की लिस्ट जारी की थी। जिसमें छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पाटन सीट से तो डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अब तक दोनों लिस्ट सामने आने के बाद कांग्रेस ने 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। 

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले है। सूबे की 90 विधानसभा सीटों पर 2 फेस में वोट डाल जाएंगे। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण के 17 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनावी बिंगुल बजाने के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा लगातार चुनावी प्रचार करने के साथ-साथ पार्टी नेताओं संग मीटिंग भी कर रहे है। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

ts singhdeo and bhupesh baghel

इन लोगों को मिला टिकट-

कांग्रेस ने भरतपुर-सोहनत से गुलाब सिंह कमरो, मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह, प्रेमनगर से खेलसाय सिंह, भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े, प्रतापपुर (ST) राजकुमारी मरावी, रामानुंजगंज (ST) अजय तिर्की, सामरी (ST) से विजय पैकरा, लुंड्रा (ST) से प्रीतम राम, Jashpur (ST) विनय कुमार भगत के नाम शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस ने पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को भी चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने उन्हें धरसींवा विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 30 प्रत्याशी की लिस्ट जारी की थी। जिसमें छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पाटन सीट से तो डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अब तक दोनों लिस्ट सामने आने के बाद कांग्रेस ने 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

congress 12

दो चरण में होंगे राज्य में चुनाव-

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। प्रदेश में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके अलावा चुनाव के नतीजे राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम के साथ ही 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को 2024 लोकसभा इलेक्शन से पहले सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में  साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त जीत मिली थी। कांग्रेस को 90 में से 68 सीटें प्राप्त हुई थी। वहीं भाजपा के खाते में  महज 15 सीटें आई थी। जोगी की पार्टी को 7, बीएसपी को 2 सीट मिली थी।