newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Politics On Morbi Accident: मोरबी पुल हादसे पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने की सियासत! भड़के यूजर्स बोले…

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को इस हादसे पर किए गए ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स के गुस्से और फटकार का सामना करना पड़ रहा है। वजह है सियासत। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जब पुल हादसे पर दुख जता रहे थे, तो सुप्रिया ने इसमें भी बीजेपी की केंद्र और गुजरात सरकार पर निशाना साधने का मौका तलाश लिया।

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर झूला पुल रविवार को गिर गया। इस हादसे में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मोरबी झूला पुल पर 400 लोग एक वक्त पर खड़े हो गए थे। इसकी वजह से हादसा हुआ। वहीं, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को इस हादसे पर किए गए ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स के गुस्से और फटकार का सामना करना पड़ रहा है। वजह है सियासत। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जब पुल हादसे पर दुख जता रहे थे, तो सुप्रिया ने इसमें भी बीजेपी की केंद्र और गुजरात सरकार पर निशाना साधने का मौका तलाश लिया!

सुप्रिया श्रीनेत ने मोरबी पुल हादसे पर दुख तो जताया, लेकिन उसमें एक आंकड़ा भी गलत दिया और बीजेपी पर निशाना साधा। सुप्रिया ने ट्वीट में हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से कई लोग घायल हुए हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। पर दुख है कि डबल इंजन की सरकार का दंभ भरने वालों की देखरेख में बना 1 साल पुराना पुल धराशायी हो गया। सुप्रिया ने लिखा कि पुल 1 साल पहले बना है। जबकि, हकीकत ये है कि पुल 1880 में बनकर तैयार हुआ था। मरम्मत के लिए 7 महीने बंद रखने के बाद 5 दिन पहले ही इसे फिर से खोला गया था।

morbi bridge collapse main
मोरबी में पुल गिरने के बाद मच्छू नदी में गिरे लापता लोगों को तलाशते बचावकर्मी

सुप्रिया के ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते ही सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। उन्होंने पुल का इतिहास बताकर सुप्रिया के साथ कांग्रेस को भी घेरना शुरू कर दिया। लोग इससे भी नाराज थे कि ऐसे कठिन समय कांग्रेस की प्रवक्ता सियासत कर रही हैं। यूजर्स ने इस पर सुप्रिया को जमकर फटकार लगाई। लोगों ने क्या कहा, ये आप नीचे पढ़ सकते हैं…