newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: RJD के सम्मेलन में भारी बवाल, मीटिंग को बीच में छोड़कर निकले तेजप्रताप, श्याम रजक पर लगाया गाली देने का आरोप

दरअसल, आज दिल्ली में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। खबर है कि बैठक के बीच में ही गुस्से से तमतमाते हुए तेज प्रताप यादव वहां से रूखसत हो गए। तेजप्रताप यादव ने पार्टी नेता श्याम रजक पर अपनी बहन मीसा भारती को गाली देने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। आज जो कछ भी दिल्ली में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ है, उससे यह साफ जाहिर हो चुका है कि महागठबंधन सरकार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ तो है, जिसके बीज अब रोपित किए जा चुके हैं और जिस दिन इसने दरख्त का रुख अख्तियार किया, तो बिहार की राजनीति में बड़ा बवाल देखने को मिल सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। जरा माजरा क्या है। कुछ खुलकर बताएंगे तो चलिए अब हम आपको तफसील से सबकुछ बताते हैं।

तेजप्रताप पत्रकारों पर आग बबूला, FIR दर्ज करा रहे..कहा-किसी को छोड़ूंगा नहीं..जानिए पूरा क्या है मामला | Bihar Tej Pratap Yadav to register FIR against journalists over ...

दरअसल, आज दिल्ली में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। खबर है कि बैठक के बीच में ही गुस्से से तमतमाते हुए तेज प्रताप यादव वहां से रूखसत हो गए। तेजप्रताप यादव ने पार्टी नेता श्याम रजक पर अपनी बहन मीसा भारती को गाली देने का आरोप लगाया है। तेजप्रताप यादव का कहना है कि श्याम रजक ने उनकी बहन मीसा भारती को गाली दी है, जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, लिहाजा उन्होंने मीटिंग का बहिष्कार किया। वहीं, इस पूरे प्रसंग का दूसरा पहलू भी यह भी निकलकर सामने आ रहा है कि श्याम रजक बिहार मंत्रिमंडल में मंत्री नहीं बनाए जाने से भी खफा हैं, जिसकी वजह से उनके रिश्ते तेजप्रताप यादव से तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं।

इतना ही नहीं, तेजप्रताप ने श्याम रजक को आरएसएस का एजेंट भी बताया है और उन पर लगातार पार्टी हितों के विरुद्ध में काम करने का आरोप भी लगाया है। इतना ही नहीं, तेजप्रताप ने आगे कहा कि श्याम रजक ने मुझे गाली दी है और इसका मेरे पास सबूत है। मैं पास इसके ऑडियो हैं।

बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरी स्थिति के बाद तेजप्रताप यादव का अगला कदम क्या रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि तेजप्रताप यादव को बिहार मंत्रिमंडल में पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार सौंप गया है।

लेकिन, वर्तमान में जिस तरह कभी जदयू तो कभी राजद में सियासी बवाल की स्थिति देखने को मिल रही है, उसे ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में बिहार की राजनीति में राजद की दिशा व दशा कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम