newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जमीन से जुड़ाव ने BJP को सत्ता के शिखर पर पहुंचाया, आराम की आदत ने विपक्ष को घर पर बिठाया

Uttar Pradesh: पहले बीजेपी की बात कर लेते हैं। आज रविवार है, लेकिन पार्टी के तीन बड़े नेता देश के तीन हिस्सों को मथ रहे हैं। पूर्वोत्तर में गृहमंत्री और पीएम मोदी के दाहिने हाथ अमित शाह तीन दिन के दौरे पर हैं। गोवा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। यूपी के सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर पहुंच रहे हैं। ये तीनों नेता दौरे कर रहे हैं, ताकि बीजेपी जमीन से जुड़ी रहे और लोगों का करीबी बन सके।

नई दिल्ली। एक तरफ बीजेपी है। जो 2014 में नरेंद्र मोदी के केंद्रीय राजनीति में आने के साथ आगे बढ़ चली। दूसरी तरफ कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ कुछ क्षेत्रीय क्षत्रप दल हैं। जो काफी समय तक सत्ता में रहे हैं और राजनीति के घाघ माने जाते हैं। फिर भी सियासत की कबूतर के हर पर को भांप लेने वाले ये दल आखिर बीजेपी से पीछे क्यों चले गए ! इसकी वजह है जमीन। जी हां, जमीन। जो जमीन सियासी दलों को सत्ता पर पहुंचाती है। उस जमीन को बीजेपी ने पकड़ रखा है और बाकी दलों ने जमीन से जुड़ाव खत्म कर दिया है। पहले बीजेपी की बात कर लेते हैं। आज रविवार है, लेकिन पार्टी के तीन बड़े नेता देश के तीन हिस्सों को मथ रहे हैं। पूर्वोत्तर में गृहमंत्री और पीएम मोदी के दाहिने हाथ अमित शाह तीन दिन के दौरे पर हैं। गोवा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। यूपी के सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर पहुंच रहे हैं। ये तीनों नेता दौरे कर रहे हैं, ताकि बीजेपी जमीन से जुड़ी रहे और लोगों का करीबी बन सके।

Yogi Adityanath, Amit Shah and Narendra Modi

अब विपक्ष की बात कर लेते हैं। उनके लिए भी आज रविवार है। यहीं बीजेपी और विपक्ष के बीच बड़ा अंतर है। रविवार को बीजेपी के बड़े नेता मैदान में हैं और विपक्ष के नेता छुट्टी मना रहे हैं। विपक्ष की ओर से किसी मुद्दे पर कोई बयान नहीं, कोई ट्वीट नहीं। ट्वीट की बात चली, तो इस पर भी फोकस कर लेते हैं। विपक्ष को ट्विटरबाज बनना मोदी ने ही सिखाया है। सबसे पहले सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल बीजेपी ने ही शुरू किया। करोड़ों समर्थक बीजेपी के साथ इन प्लेटफॉर्म पर जुड़े। सोशल मीडिया के ही जरिए बीजेपी ने सत्ता तक का सफर आसानी से तय किया। विपक्ष को भी सोशल मीडिया का महत्व समझ में आया, लेकिन ट्विटर और फेसबुक का चस्का उसके नेताओं को लगा, तो वे जमीन से जुड़ाव भूल गए।

PM Modi and CM Yogi

यूपी समेत कई राज्यों में अगले साल चुनाव हैं। मोदी और बाकी नेताओं ने अभी से ही दौरे शुरू कर दिए हैं, लेकिन विपक्ष के नेता का दौरा ? हुआ है। सिर्फ प्रियंका गांधी का। वह भी लखनऊ आकर लौट चुकी हैं और उनके कार्यकर्ता भी घर पर बैठ गए हैं। जबकि, प्रियंका ने अपने दौरे में सभी कांग्रेसियों से अपील की थी कि वे चुनाव तक 24 घंटे काम करें, लेकिन जब यह बात कहने वाला नेता ही दिल्ली जाकर अपने घर बैठ गया, तो भला कांग्रेसी क्या और क्यों करें। यही फिलहाल मोदी विरोधी विपक्ष की बानगी है।