newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संसद में जया बच्चन ने किया बॉलीवुड इंडस्ट्री का सपोर्ट, बीजेपी तेलंगाना ने कसा तंज

राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) ने बॉलिवुड ड्रग्‍स केस (Bollywood drugs case) पर संसद (Sansad) में बयान दिया। उनका कहना है कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। जिस पर अब बीजेपी तेलंगाना (BJP Telangana) ने सवाल उठाते हुए तंज कसा है।

नई दिल्ली। राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) ने बॉलीवुड ड्रग्‍स केस (Bollywood drugs case) पर संसद (Sansad) में बयान दिया। उनका कहना है कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। सोमवार को बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने लोकसभा में बॉलीवुड के ड्रग्‍स कनेक्‍शन पर बयान दिया था। जिस पर अब बहस जारी है। अब बीजेपी तेलंगाना (BJP Telangana) ने जया पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है।

jaya bachhan ravi kishan

जया ने बॉलीवुड पर सवाल उठाने वालों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने रवि किशन और कंगना रनौत पर बिना नाम लिए निशाना साधा। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए। इसके बाद तेलंगाना की भारतीय जनता पार्टी ने जया के बयान पर सवाल उठाए हैं।

बीजेपी तेलंगाना का कहना है, ”जया बच्चन पूरी तरह से गलत है, उन्होंने किसी भी तरह से माफियाओं की निंदा नहीं की है।” इसके अलावा तेलंगाना बीजेपी ने सवाल किया, ”जया बच्चन को बताना चाहिए कि वो किसे बचा रही हैं और अबतक बच्चन परिवार ने इस मामले में क्या राय रखी है।

jaya bachhan2

तेलंगाना बीजेपी का कहना है कि ड्रग आज देश के युवाओं, एक्टर्स का जीवन खराब कर रहा है। लेकिन जया बच्चन ने ड्रग माफियाओं पर कुछ नहीं है और एनसीबी की ओर से जो बीते दिनों खुलासे हुए हैं उसपर कोई टिप्पणी नहीं की है। बयान में कहा गया है कि ये चौंकाने वाला है कि जया बच्चन ने राज्यसभा में नोटिस दिया है कि बॉलीवुड को ही बदनाम किया जा रहा है।

वहीं, जया बच्चन के राज्यसभा में दिए बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ”मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था कि मेरे कल के व्यक्तव्य पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है।”

दरअसल, बीजेपी सांसद रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में बॉलीवुड के ड्रग्‍स कनेक्‍शन पर बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था हमारे फिल्म उद्योग में इसकी (‍ड्रग्‍स) पैठ हो चुकी है। रवि के अनुसार, पाकिस्तान एवं चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तथा यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। इसी पर ये बवाल जारी है।