newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: कोरोना संकट के बीच SC का केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश- लॉकडाउन लगाने पर करें विचार

Covid-19: रविवार रात सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकारों से सामूहिक समारोहों और सुपर स्प्रेडर कार्यक्रमों पर रोक लगाने पर विचार करने का आग्रह करेंगे। बता दें कि कई राज्यों ने कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। हालांकि कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार 2 दिनों से गिरावट देखने को जरूर मिल रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,68,147 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3,417 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इस बीच देश में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें लॉकडाउन पर विचार कर सकती हैं।

Supreme-Court

रविवार रात सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकारों से सामूहिक समारोहों और सुपर स्प्रेडर कार्यक्रमों पर रोक लगाने पर विचार करने का आग्रह करेंगे। बता दें कि कई राज्यों ने कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Coronavirus

इसके साथ कोर्ट ने कहा है कि अगर किसी मरीज के पास किसी राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश का स्‍थानीय पता प्रमाण पत्र या आईडी प्रूफ नहीं है तो भी उसे अस्पताल में एडमिट करने और जरूरी दवाएं देने से मना नहीं किया जा सकता है।