newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conspiracy: अग्निवीर मुद्दे की आड़ में तिरुपति रेलवे स्टेशन को उड़ाने की थी साजिश, प्लान बनाने वाले ये दो गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने अग्निवीर मसले पर हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। करीब तीन दर्जन लोगों के मोबाइल जब्त कर मैसेज देखे जा रहे हैं। वाट्सएप और टेलीग्राम में तमाम ग्रुप में हिंसा की बातें लिखे होने का पता चला है।

तिरुपति। अग्निवीर मुद्दे पर बिहार समेत कई राज्यों में हिंसा हो रही है। अब एक सनसनीखेज साजिश का भी इसमें खुलासा हुआ है। पता चला है कि दो लोगों ने सोशल मीडया पर ग्रुप बनाकर आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति धाम के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की साजिश रची थी। इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान राजेश और रूपेश के तौर पर हुई है। दोनों ने पहले सेना की भर्ती के लिए फिजिकल पास कर लिया था और अग्निवीर योजना लाए जाने से नाराज थे। इसके अलावा जांच से ये भी पता चला कि सेना भर्ती के कोचिंग संस्थानों में से कई ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर लोगों को पेट्रोल लेकर पहुंचने के लिए भी कहा था। बता दें कि सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन को उपद्रवियों ने आग लगा दी थी।

accused in tirupati station blast conspiracy

आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवाओं को भड़काया जा रहा है और तिरुपति रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है। इसके बाद जांच की गई और इस बारे में वाट्सएप मैसेज की तलाशकर राजेश और रूपेश को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने अग्निवीर योजना के एलान के बाद सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बनाए और हिंसा फैलाने के लिए मैसेज भेजे। दोनों तिरुपति जिले के यारावरिपालेम के ही रहने वाले हैं। इन्होंने अन्य रेलवे स्टेशनों को भी ब्लॉक करने और वहां हिंसा फैलाने के पोस्ट भी किए थे। पुलिस इनसे अब पूछताछ कर रही है।

Agniveer

आंध्र प्रदेश पुलिस ने अग्निवीर मसले पर हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। करीब तीन दर्जन लोगों के मोबाइल जब्त कर मैसेज देखे जा रहे हैं। वाट्सएप और टेलीग्राम में तमाम ग्रुप में हिंसा की बातें लिखे होने का पता चला है। एक मैसेज में 17 जून को पेट्रोल बम लेकर सुबह साढ़े 8 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है। पुलिस अब इस तरह के ग्रुप बनाने और हिंसा के मैसेज फैलाने वालों का तेजी से गिरफ्तारी का काम कर रही है।