newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र आज से, विधानसभाध्यक्ष का इस्तीफा

कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने के चलते इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को अपने दल का नेता चुना और चौहान ने सोमवार की रात को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। आज से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र के पहले दिन चौहान को अपनी सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करना होगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता के बदलाव के साथ ही आज से विधानसभा का चार दिवसीय सत्र बुलाया गया है। नए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विधानसभा में विश्वासमत साबित करेंगे। वहीं विधानसभाध्यक्ष एन पी प्रजापति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने के चलते इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को अपने दल का नेता चुना और चौहान ने सोमवार की रात को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। आज से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र के पहले दिन चौहान को अपनी सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करना होगा।

Shivraj Singh Chauhan Rajbhawan

वहीं सत्ता बदलाव के बाद विधानसभाध्यक्ष एन पी प्रजापति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रजापति ने विधानसभा उपाध्यक्ष केा अपना इस्तीफा भेजा है। त्यागपत्र में प्रजापति ने लिखा है कि, नैतिकता के आधार पर विधानसभाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

Madhya Pradesh Assembly session

विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विधानसभा का चार दिवसीय यह सत्र आज से 27 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सत्र की अधिसूचना देर रात को जारी की गई।