newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, केरल और महाराष्ट्र से 50% से ज्यादा केस

Coronavirus: इस मामले पर आगे उन्होंने कहा कि, “भारत में कोविड-19 के 80 प्रतिशत संक्रमण के नए मामले 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों से आए हैं। जो इन इलाकों में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहे हैं।”

नई दिल्ली। देश कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे से जूझ रहा है, भले ही कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन इसका कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। देश के राज्यों से अभी भी कोरोना के ज्यादा केस सामने आ रहे है। जिसमें महाराष्ट्र और केरल का नाम शामिल है। यह जानकारी केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि देश में कोरोनावायरस के 53% मामले महाराष्ट्र और केरल से आ रहे हैं।

delta-covid

इस मामले पर आगे उन्होंने कहा कि, “भारत में कोविड-19 के 80 प्रतिशत संक्रमण के नए मामले 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों से आए हैं। जो इन इलाकों में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहे हैं।” इस पर सरकार ने कहा कि 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 66 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर भी बढ़ी है। जहां पिछले दो हफ्तों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरला में देखे गए हैं।

corona virus

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह महामारी अभी जल्द खत्म नहीं होने वाली, इसलिए आत्मसंतोष की अभी गुंजाइश नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश अभी महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और हमें आत्मनिरीक्षण करना होगा कि क्या हम इस भ्रामक धारणा को तो नहीं मान बैठे कि कोविड-19 समाप्त हो गया है।’’

इस दौरान संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रूस और ब्रिटेन समेत कुछ देशों में संक्रमण के मामलों में हाल में हुए इजाफे का जिक्र किया। साथ ही बढ़ते संक्रमण के लिए लोगों को आगाह किया है। उन्होंने मास्क पहनने और एक-दूसरे से निश्चित दूरी रखने के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की जरूरत बताई है।

CORONAVIRUS

बता दें कि हाल ही के दिनों में पर्यटक स्थलों पर काफी भीड़ देखी जा रही है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। जिसे लेकर केंद्र सरकार ने भी काफी चिंत जताई है। सरकार का कहना है कि पर्यटक स्थलों पर लोगों के कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए बिना एक-दूसरे के साथ घुलने-मिलने के वीडियो चिंता का सबब हैं।