newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: UP के इन जिलों में मास्क नहीं लगाना पड़ सकता है महंगा, CM योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश

Coronavirus: यूपी सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर से लिखा, ” NCR से जुड़े सभी जनपदों व लखनऊ में मास्क अनिवार्य, जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत तथा लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य। कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी होगी।”

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केस ने चिंता बढ़ा दी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जो बीते दिन की तुलना में लगभग दोगुने केस हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने बताया कि देश में मौतों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 214 लोगों ने जान गवाई है। चिंता करने वाली बात ये है कि दिल्ली, एनसीआर में कोरोना के मामलों में बीते कुछ दिनों से वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अभी से एक्शन मोड में आ गए है। दरअसल, यूपी से सटे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों  के मद्देनजर लखनऊ समेत 7 जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाने को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए है।

यूपी सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर से लिखा, ” NCR से जुड़े सभी जनपदों व लखनऊ में मास्क अनिवार्य, जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत तथा लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य। कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी होगी।”