newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh Lockdown: यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 24 मई तक रहेंगी पाबंदी

Uttar Pradesh Lockdown: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) बढ़ाया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। जिसके मुताबिक, अब 24 मई तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) बढ़ाया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। जिसके मुताबिक, अब 24 मई तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इतना ही नहीं, पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रूपये मासिक दिये जाएंगे। इस दौरान भी पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी, आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी।

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 24 मई (सोमवार) तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति दे दी है। योगी सरकार ने शनिवार को कहा कि BPL कार्ड होल्डर और गरीबों को सूखा राशन दिया जाएगा।

जिनके कार्ड नहीं बने हैं या नहीं बन पाए हैं उन गरीबों के कार्ड भी बनाएगी साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन्हें 3 महीने का राशन देगी। साथ ही इसके अलावा पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रूपये मासिक दिये जायेंगे।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 281 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 12,547 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्‍य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12,547 नये मामले सामने आये हैं जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नये मामले सामने आये थे। 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मामलों के सापेक्ष शनिवार को यह संख्या 1,77,643 हो गई है।