newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 18 हजार के पार, 590 की मौत

राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश के इंदौर में 18 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 915 हो गई है, इसमें 52 लोगों की मौत भी हुई है।

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन कोरोना के फैलने के लिए भले ही लागू हुआ हो लेकिन इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि लॉकडाउन का फायदा इतना जरूर है कि इसके बढ़ने की रफ्तार धीमी हुई है। बता दें कि मंगलवार की सुबह तक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार के पार हो गई है।

punjab corona

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 18601 हो गई है। जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश के इंदौर में 18 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 915 हो गई है, इसमें 52 लोगों की मौत भी हुई है।

telangana corona

इन सबके बीच राष्ट्रपति भवन में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस महिला की सास की पिछले दिनों कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि महिला अपनी कोरोना पॉजिटव सास के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई है। महिला की हालत बिड़ने और उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसका परीक्षण किया गया और रविवार को जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो राष्ट्रपति भवन में हड़कंप मच गया।

मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अमला वहां पहुंचा और महिला और उसके परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन (एकांतवास) किया गया। महिला की बेटी के अंदर भी कोरोना लक्षण दिखाई दिए थे लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला को पहले बिड़ला मंदिर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था, मगर अब उसे कोरोना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

President_House Delhi

राष्ट्रपति भवन में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य रूप से खुद को आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है।