newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान में कोरोना का प्रकोप, एक ही दिन में आए 202 नए मामले

टेस्टिंग की बात करें तो राजस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए एक लाख 94 हजार 683 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 4328 सैंपल पॉजिटिव पाए गए और एक लाख 86 हजार 125 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए।

नई दिल्ली। कोरोना के कहर से देश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अकेले राजस्थान में ही एक दिन में 200 से अधिक मरीज सामने आए। बता दें कि राजस्था में बुधवार को 202 मामले सामने आए हैं जो राज्य में अभी तकएक दिन में आने वाले मामलों में सबसे अधिक आंकड़ा है।

इन मामलों के साथ ही राजस्थान में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 4328 तक पहुंच गई है, जिनमें से 121 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि बुधवार को चार लोगों की मौत की खबर आई। फिलहाल राजस्थान में कोरोना वायरस के 1699 मामले एक्टिव हैं, जबकि कई लोगों का इलाज हो चुका है और उनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है।

Corona Test

टेस्टिंग की बात करें तो राजस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए एक लाख 94 हजार 683 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 4328 सैंपल पॉजिटिव पाए गए और एक लाख 86 हजार 125 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए। इसके अलावा 4230 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

Puducherry cm CORONA test

वहीं अगर देश की बात करें तो देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 है। इसमें 49,219 सक्रिय मामले। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 26,235 और 2,549 मौतें शामिल हैं।