newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka Chaturvedi: प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान पर क्या कह दिया कि लोग लेने लगे मजे

प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट साझा किया था। इस ट्वीट में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे नाम तारीफ के कसीदे पढ़े गए थे। लेकिन इन तारीफों के कसीदे PKMB पेज के जरिए साझा किए गए थे, जिसे अपने ट्विटर हैंडल पर प्रियंका ने साझा कर एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा था कि, ‘आज कल इनकी लोकप्रियता पाकिस्तान में भी हो रही है’।

नई दिल्ली। शिवेसना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी की सोशल मीडिया पर छीछालेदर हो गई। अब कोई उनकी गणित की समझ पर सवाल उठा रहा है, तो कोई कोई तकनीक तो कोई राजनीतिक तो कोई कुछ तो कोई कुछ। खैर, जो भी हो, प्रियंका की बैंड तो बज ही गई, लेकिन अभी तक उनका अपनी छीछालेदर पर कोई बयान सामने नहीं आया है, अगर आया तो आपको जरूर बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले उस माजरे के बारे में जरा विस्तार से जान लेते हैं, जिसकी वजह से प्रियंका की जमकर क्लास लग गई।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट साझा किया था। इस ट्वीट में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे नाम तारीफ के कसीदे पढ़े गए थे। लेकिन इन तारीफों के कसीदे PKMB पेज के जरिए साझा किए गए थे, जिसे अपने ट्विटर हैंडल पर प्रियंका ने साझा कर एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा था कि, ‘आज कल इनकी लोकप्रियता पाकिस्तान में भी हो रही है’। अब सारी फसाद की जड़ कोई और नहीं बस PKMB पेज ही है। संभवत: प्रियंका को लगा कि यह पेज पाकिस्तान द्वारा संचालित किया जा रहा और इसके जरिए एकनाथ शिंदे की तारीफ की जा रही है, तो ऐसे में इससे अच्छा मौका शिंदे पर निशाना साधने के लिए कुछ और हो ही नहीं सकता है, तो उन्होंने झट से ट्वीट कर शिंदे को निशाने पर ले लिया है, लेकिन अफसोस बुनियादी ज्ञान के अभाव में प्रियंका की भद्द पिट गई। आइए, जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।

दरअसल, पीकेएमबी एक पैरोडी खाता है। पीकेएमकेबी अकादमी का स्थान ‘कराची, पाकिस्तान’ के बजाय ‘कराची, भारत’ है। कराची अभी पाकिस्तान का हिस्सा है न कि भारत का। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पीकेएमकेबी वास्तव में भारतीयों द्वारा पाकिस्तानियों का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरनेट स्लैंग का संक्षिप्त रूप है। पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान लेने वाले 14 फरवरी के आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने फरवरी 2019 में सीमा पार के आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद इस शब्द का प्रमुखता से उपयोग किया था। तब से, भारतीय ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने अक्सर ‘पीकेएमकेबी’ के संक्षिप्त नाम का इस्तेमाल विजयी रोने के रूप में किया है, जब भी पाकिस्तान हारता है, चाहे वह क्रिकेट मैच हो या सामान्य गड़बड़ जो पड़ोसी देश के अनुकूल नहीं है।

लोगों की हास्यास्पद प्रतिक्रिया