newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Corona: मनीष सिसोदिया का आरोप- ऑक्सीजन सप्लाई करने वालों को अलग-अलग राज्यों में रोका जा रहा, केंद्र हो सक्रिय

Delhi Oxygen Supply: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया(Manish sisodia) ने इस महामारी के दौरान एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में स्थितियां बदतर होती जा रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीते दिनों माना कि दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी है। इसको देखते हुए उन्होंने दिल्ली में ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। वहीं मंगलवार को केजरीवाल ने कहा कि, कोरोना के वर्तमान हालातों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए युद्द स्तर पर काम कर रहे हैं, केंद्र सरकार से भी बात कर रहे हैं। बड़े स्तर पर ऑक्सीजन बैड्स बढ़ाने का काम भी जारी है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस महामारी के दौरान एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है।

Medical Oxygen

अपने ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा कि, “ऑक्सिजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं। सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है। ऑक्सिजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा।”

बता दें कि मनीष सिसोदिया कोरोना काल में दिल्ली के अस्पतालों का लगातार दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने एक ट्वीट में जानकारी दी कि, रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल का दौरा कर सभी हालातों का जायज़ा लिया। अस्पताल के प्रशासन को बड़े स्तर पर बेड्स बढ़ाने के आदेश दिए। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को भी भरोसा दिया कि आप निष्ठा भाव से सेवा करते रहिए, सरकार पूरी तरह से आपके साथ है।

Manish Sisodia Delhi Hospital

गौरतलब है कि दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू व आक्सीजन बेड बढ़ाने के लिए सभी एजेंसियों की मदद ली जा रही है। दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले 2 ह़फ्तों में दिल्ली में कोरोना बेड्स की संख्या 3 गुना तक बढ़ाई गई है। 3 अप्रैल 2021 को दिल्ली में कोरोना बेड्स की संख्या 6071 थी जो 20 अप्रैल को 19101 है। दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में अभी 320 बेड्स मंजूर हैं, जिनकी संख्या 800 की जाएगी। अम्बेडकर नगर अस्पताल में बेड्स की क्षमता 200 से 600 की जाएगी। दीनदयाल अस्पताल में बेड्स 250 से बढ़ाकर 750 किए जाएंगे। आचार्य भिक्षु अस्पताल और डीआरडीओ के कोरोना सेंटर में 250-250 नए बेड्स शामिल किए जाएंगे। नरेला के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में बेड्स की संख्या 200 से 400 की जाएगी।

इसके साथ ही दिल्ली सरकार के एक स्कूल को एलएनजेपी अस्पताल से जोड़ा जाएगा, जिसमें 125 बेड्स शामिल होंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 500 बेड्स का सेन्टर तैयार किया जाएगा। ये सभी बेड्स आगामी 4-5 दिनों में तैयार कर दिए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि अभी भी दिल्ली में करीब 2500 बेड्स खाली हैं।

delhi_corona
इस बीच दिल्ली सरकार ने लोगों से पैनिक न करते हुए लॉकडाउन का सही ढंग से पालन करने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। आने वाले 4-5 दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में 2700 और नए बेड्स बढ़ा दिए जाएंगे।