newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: चांदनी चौक में जिस हनुमान मंदिर को तोड़े जाने पर हुआ था बवाल, वो फिर बना रातों-रात

Chandni Chowk Hanuman Temple: बता दें कि चांदनी चौक(Chandni Chowk) में अब जो नया हनुमान मंदिर का निर्माण हुआ है उसे लोहे-स्टील से बनाया गया है। इसके अलावा इसे सड़क से हटाकर साइड में बनाया गया है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में पिछले महीने हनुमान मंदिर तोड़े जाने को लेकर तमाम राजनीतिक दलों द्वारा सवाल खड़ा किया गया था। बता दें कि हनुमान मंदिर के तोड़े जाने पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग छिड़ गई थी। जुबानी हमले तेज हो गए थे। वहीं अब इस मंदिर को तोड़े जाने के एक महीने के बाद उसी जगह पर रातों-रात फिर से मंदिर बना दिया गया है। शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने चांदनी चौक में उसी स्थान पर हनुमान मंदिर देखा, तो लोगों को हैरानी हुई और अब हालत ये है कि लोग इस मंदिर को देखने के लिए आ रहे हैं। बता दें कि चांदनी चौक में अब जो नया हनुमान मंदिर का निर्माण हुआ है उसे लोहे-स्टील से बनाया गया है। इसके अलावा इसे सड़क से हटाकर साइड में बनाया गया है।

Hanuman Temple Chandani Chowk pic

गौरतलब है कि दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित एक हनुमान मंदिर जोकि सैंकड़ों साल पुराना था उसे पुनर्विकास योजना के तहत तोड़ दिया गया था। इसको लेकर दिल्ली में शासन कर रही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। आम आदमी पार्टी का आरोप था कि उत्‍तरी दिल्‍ली नगर निगम (NDMC) की ओर से की गई कार्रवाई की गई है जोकि बीजेपी के अधीन है।

Hanuman Temple Chandani Chowk

दरअसल दिल्‍ली हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इस मंदिर पर आप (AAP) ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) इतनी गिरी हुई राजनीति कर रही है। प्राचीन हनुमान मंदिर जो हजारों सालों से वहां पर है, वहां हनुमान जी की पूजा होती है। बीजेपी शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हनुमान मन्दिर (Hanuman Temple) तोड़ा है।