newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: पिछले 24 घंटे में आए 41,322 नए मामले, 485 लोगों की हुई मौत

Corona Update in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,322 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 93,51,110 हो गई है। सरकार के तमाम दावे और रणनीति फेल होती नजर आ रही है।

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। रोज 40 हजार से ज्यादा केस आ रहे है। इसके साथ ही मरने वालों के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,322 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 93,51,110 हो गई है। सरकार के तमाम दावे और रणनीति फेल होती नजर आ रही है।

corona in india

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 485 लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,36,200 हो गया है। कुल एक्टिव केस 4,54,940 हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 41,452 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 87,59,969 है।

मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि वहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,806 है जिसमें 434 सक्रिय मामले, 3,367 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 5 मौतें शामिल हैं।

इसके अलावा दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,482 नए मामले सामने आए। वहीं 98 लोगों मौत हुई। साथ ही 5,937 लोगों की रिकवरी हुई। इसके अलावा दिल्ली में कुल संक्रमण के मामले 5,56,744 हो गए हैं। जिसमें 5,09,654 रिकवरी, 38,181 सक्रिय मामले और 8,909 मौतें शामिल हैं।