newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Releases Theme Song: ‘मोदी की गारंटी है’, 2024 चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अपना थीम सॉन्ग, क्या आपने देखा

BJP Releases ‘Modi Ki Guarantee’ Theme Song: ज्ञात हो कि इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नारा दिया कि ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं।’ अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है। बता दें कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंंत्री ने जनता से ‘मोदी की गारंटी’ का नारा दिया था। पीएम मोदी की लोकप्रियता पर ही भाजपा ने तीन राज्यों में शानदार जीत दर्ज की।

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी तैयारियां तेज कर दी है। गुरुवार को भाजपा ने 2024 चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक  सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर ये थीम सॉन्ग शेयर किया है। भाजपा ने लिखा, ”मोदी की गारंटी है, ये गारंटी पूरा होने की गारंटी है.” थीम की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से होती है। जिसमें वो एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह रहे है कि अगले 25 साल का लक्ष्य है.. हम भारत को विकसित भारत बनाने वाले है और मोदी की गारंटी है।

ज्ञात हो कि इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नारा दिया कि ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं।’ अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है। बता दें कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंंत्री ने जनता से ‘मोदी की गारंटी’ का नारा दिया था। पीएम मोदी की लोकप्रियता पर ही भाजपा ने तीन राज्यों में शानदार जीत दर्ज की।

इस गाने को बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर आनंद राज आनंद ने गाया है। साथ ही गाने को कंपोज और लिखा भी है। इस थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण समेत भारत की खास उपलब्धियों को भी दिखाया गया है। इसके अलावा यह गाना भाजपा के इस दावे को भी रेखांकित करता है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में वैश्विक स्तर पर देश की प्रतिष्ठा कई गुना ज्यादा बढ़ी है।

3 मिनट के इस वीडियो गाने में भाजपा के विकसित संकल्प भारत यात्रा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सीमा पर सैनिकों के साथ बिताए पल, जी20 समिट, पीएम मोदी की तेजस उड़ान, पापुआ न्यू गिनी के पीएम द्वारा पीएम मोदी के पैर छूकर अभिवादन करना, चंद्रयान-3 की सफल लैडिंग, पीएम मोदी का आम आदमी की तरह मेट्रो में सफर करना समेत कई चीजों को दर्शाया गया है।