newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: कोरोना के कुल मामले 97 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 26,567 नए मामले

Corona Update in India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,567 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 97,03,770 हो गई है। जबकि 385 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि देश में पहले के मुकाबले कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में कमी देखने को जरूर मिल रही है, जो कि एक राहत की खबर है। वहीं पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 26,567 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 385 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

corona test india

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,567 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 97,03,770 हो गई है। वहीं 385 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,40,958 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 3,83,866 हैं। 39,045 नई रिकवरी के बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 91,78,946 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 7 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14,88,14,055 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,26,399 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।

वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 6.75 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 15.4 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।