newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: पैरेंट्स के लिए जल्द मिलने जा रही है खुशखबरी, बच्चों के लिए आने वाली है ये वैक्सीन

Corona Vaccine: कंपनी ने वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी बीते दिनों डीसीजीआई से मांगी थी। इस वैक्सीन का ट्रायल एक हजार बच्चों पर भी किया गया। बच्चों में ये वैक्सीन सुरक्षित मिली। इस वैक्सीन के 3 डोज 4-4 हफ्तों के बाद लगाने होंगे। वैक्सीन लगाने के लिए सुई भी नहीं होगी। इसे जेट इंजेक्टर के जरिए दिया जाएगा। ऐसे में इंजेक्शन से डरने वाले बच्चे भी खुशी-खुशी वैक्सीन ले सकेंगे।

नई दिल्ली। कोरोना से बच्चों को बचाने की चिंता में जुटे पैरेंट्स के लिए अच्छी खबर है। जल्दी ही उनके बच्चों के लिए वैक्सीन आने वाली है। जाइडस कैडिला की इस वैक्सीन के ट्रायल के अच्छे नतीजे आए हैं। 12 से 18 साल तक के बच्चों पर ये वैक्सीन 67 फीसदी कारगर मिली है। सूत्रों के मुताबिक डीसीजीआई इस वैक्सीन को जल्दी ही मंजूरी दे देगी।
जाइडस कैडिला की इस वैक्सीन का नाम जाइकोवड-डी है। इसके तीनों ट्रायल पूरे हो चुके हैं। इसके बाद कंपनी ने वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी बीते दिनों डीसीजीआई से मांगी थी। इस वैक्सीन का ट्रायल एक हजार बच्चों पर भी किया गया। बच्चों में ये वैक्सीन सुरक्षित मिली। इस वैक्सीन के 3 डोज 4-4 हफ्तों के बाद लगाने होंगे। वैक्सीन लगाने के लिए सुई भी नहीं होगी। इसे जेट इंजेक्टर के जरिए दिया जाएगा। ऐसे में इंजेक्शन से डरने वाले बच्चे भी खुशी-खुशी वैक्सीन ले सकेंगे।


सिर्फ 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर जाइडस कैडिला की वैक्सीन स्टोर की जा सकती है। इससे इसे आइस बॉक्स में रखकर दूर-दराज के गांवों तक ले जाना भी आसान होगा। कंपनी हर साल करीब 12 करोड़ डोज बनाएगी। वहीं, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का भी बच्चों पर ट्रायल पूरा हो गया है। वह भी जल्दी ही डीसीजीआई से इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी लेने जा रही है। नोवावैक्स नाम की वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल चल रहा है। इस तरह अब बच्चों के लिए वैक्सीन की कोई किल्लत रहने वाली नहीं है। माना जा रहा है कि अगले एक या दो महीने में बच्चों के लिए कोरोना की कई वैक्सीन बाजार में आ जाएंगी।