newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: वैक्‍सीन की बर्बादी करने वाले राज्यों की आई लिस्ट, पहले नंबर पर झारखंड, तो दूसरे पर छत्तीसगढ़

Corona Vaccine: एक तरफ जहां कोरोनो के खिलाफ जंग में कई राज्य केंद्र सरकार से वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे राज्य भी हैं जो कुल वैक्सीन का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा वे बर्बाद कर चुके हैं।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का कहर जारी है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 2,08,921 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान मरने वालों की संख्या 4,157 दर्ज की गई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब राज्‍यों ने वैक्‍सीनेशन पर जोर देना शुरू कर दि‍या है। एक तरफ जहां कोरोनो के खिलाफ जंग में कई राज्य केंद्र सरकार से वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे राज्य भी हैं जो कुल वैक्सीन का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा वे बर्बाद कर चुके हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सभी राज्यों से अपील कर रहे है कि वैक्सीन की कम से कम बर्बादी करें।

corona vaccine

इस लिस्ट में सबसे ऊपर झारखंड और छत्तीसगढ़ का नाम है। बता दें कि दोनों ही राज्य लगातार कोरोना वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, झारखंड को सप्लाई हुई कुल वैक्सीन का 37.3 प्रतिशत बर्बाद हुआ है, वहीं छत्तीसगढ़ को सप्लाई की गई वैक्सीन का 30.2 प्रतिशत वैक्सीन की बर्बादी हुई है।

इसके अलावा तमिलनाडु (15.5%), जम्मू-कश्मीर (10.8%) और मध्य प्रदेश (10.7%) में भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा वैक्सीन की बर्बादी हुई है। बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीन की बर्बादी का कुल औसत 6.3 प्रतिशत है।