newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: मीडियाकर्मियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन

Corona Vaccine: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) ने वैक्‍सीनेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल यूपी में अब पत्रकार और उनके परिवार को प्राथमिकता के आधार पर फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट बढ़ रहा है। सोमवार को 29,192 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 38,687 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि 288 की मौत भी हो गई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) ने वैक्‍सीनेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल यूपी में अब पत्रकार और उनके परिवार को प्राथमिकता के आधार पर फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना की स्थिति पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री योगी ने आज निर्देश देते हुए कहा है कि मीडिया कर्मियों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए। उनके लिए अलग सेंटर अलॉट किए जाएं और जरूरत हो तो उनके कार्य स्थलों पर जाकर निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए उनके 18 प्लस के परिजनों को फ्री वैक्सीनेशन किया जाए।