newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: केरल में लगातार चौथे दिन 20000 मामले आए सामने, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Coronavirus: अब देश ने इस स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया है। जिसका नतीजा है कि कोरोना प्रोटोकॉल में ढील दी जा रही है। कई सार्वजनिक सुविधआएं भी लोगों के लिए खोल दी गई है। लेकिन कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना का कहर फिर से देखा जा रहा है।

नई दिल्ली। देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी का कहर काफी हद तक कम हो गया है। भारत में दूसरी लहर के दौरान कोरोना का भयावह रूप देखा गया। जहां लाखों लोगों की जान गई, तो  हर दिन लाखों लोगों को इसस बीमारी ने अपने संक्रमण में लिया। लेकिन अब देश ने इस स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया है। जिसका नतीजा है कि कोरोना प्रोटोकॉल में ढील दी जा रही है। कई सार्वजनिक सुविधआएं भी लोगों के लिए खोल दी गई है। लेकिन कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना का कहर फिर से देखा जा रहा है।

corona virus

इसमे सबसे पहला नाम है केरल का जहां आज भी हजारों की संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से 116 लोगों की मौत हुई है। वहीं लगातार चौथे दिन भी संक्रमित हुए लोगों की संख्या 20 हजार से अधिक दर्ज की गई है। राज्य में संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है।

कोरोना को लेकर केरल सरकार की ओर जारी किए बयान के अनुसार संक्रमण के 20,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है। 116 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,701 तक पहुंच गई है। 14,651 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 31,92,104 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,60,824 है।

Coronavirus

सरकार का कहना है कि बीते 24 घंटे में 1,52,639 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। कोरोना संक्रमण दर 13.61 प्रतिशत है। अब तक 2,70,49,431 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में लोगों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।

Coronavirus Kit

केरल में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के प्रयासों में मदद करने के लिए छह सदस्यीय दल को केरल भेज रही है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ना चिंताजनक है। मैं राज्य में हमारे भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों तथा दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। कृपया ध्यान रखिए।’’