newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में कोरोना जांच की दुर्दशा, मौत के बाद आई 35 फीसदी की कोरोना रिपोर्ट!

दिल्ली में कोरोना की रिपोर्ट में देरी का आलम यह है कि उन 93 फीसदी मामलों में रिपोर्ट देर से आ रही है जहां इसे 0 से 2 दिनों के भीतर आना था।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की जांच दुर्दशा का शिकार हो चुकी है। कोरोना की जांच में देरी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जहां कोरोना मरीजों की मृत्यु के बाद उनकी रिपोर्ट आ रही है। आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

Manish Sisodiya Styendra Jain
इन आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की रिपोर्ट में देरी का आलम यह है कि उन 93 फीसदी मामलों में रिपोर्ट देर से आ रही है जहां इसे 0 से 2 दिनों के भीतर आना था।

इसी तरह 7 फीसदी उन मामलों में रिपोर्ट देरी से आ रही है जहां इसे 3 से 10 दिन के बीच आना था। आलम यह है कि दिल्ली में 37 फीसदी ऐसे लोग हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट उनकी मौत होने के बाद आई है।

corona virus
28 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनकी उसी रोज मौत हो गई, जिस दिन उनकी कोरोना रिपोर्ट आई। सिर्फ 28 फीसदी ऐसे लोग हैं जिनकी कोरोना की रिपोर्ट मिलने के बाद मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों की ये तस्वीर हिला देने वाली है।