newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहत की खबर, पिछले 24 घंटे में बढ़े कोरोना के सिर्फ 6 फीसदी मरीज

शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे के बीच यानी 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 6 फीसदी नए मामले सामने आए।

भारत में लगातार कोरोनावायरस अपने पैर पसारता जा रहा है। हर दिन को रोना संक्रमण के मामले हजारों की संख्या में बढ़ते जा रहे हैं। वहीं भारत सरकार के आगे लॉकडाउन के बीच अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने की बड़ी चुनौती है। साथ ही साथ भारत सरकार के आगे यह भी एक बड़ी चुनौती है कि किस तरह से अपने नागरिकों की इस महामारी से रक्षा की जाए।

Corona

लेकिन भारत सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का असर अब दिखाई देने लगा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे के बीच यानी 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 6 फीसदी नए मामले सामने आए। जब से भारत में कोरोना वायरस के मामले रोजाना 100 से ज्यादा सामने आ रहे हैं, तब से लेकर अब तक का यह सबसे कम आंकड़ा है।

जब भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दिख रही है तो अब मोदी सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने की भी शुरुआत कर दी है। इस बारे में गृह मंत्रालय की अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे. शहरी क्षेत्रों में सभी एकल दुकानों, आस-पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति है, लेकिन बाजारों और शॉपिंग मॉल में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। हालांकि शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।

इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं हैं। गृह मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही बिक्री करने की इजाजत है। गृह मंत्रालय की अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि दुकान चलाने वालों को स्वास्थ्य मानकों का पालन करना होगा। कर्मचारियों को मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन करना होगा। इसमें किसी को कोई छूट नहीं दी गई है। गौरतलब है कि भारत सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सतत प्रयास कर रही है। जिसके चलते ग्रामीण अंचल में दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है।