newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट के बीच हुए ओला और UBER ने बंद की अपनी ये सेवायें

बीते कई दिनों से इन दोनों कंपनियों की बुकिंग दर में बड़ी गिरावट आई है। क्योंकि लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं और हर तरह से सावधानी बरत रहे हैं। अब इस बीच ओला और उबर दोनों ने शेयरिंग राइड पर भी रोक लगा दी है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना की मार देश के लगभग हर बड़े सेक्टर पर पड़ी है। इससे ऐप बेस्ड कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियां ओला और उबर भी अछूती नहीं है।

uber 1

बीते कई दिनों से इन दोनों कंपनियों की बुकिंग दर में बड़ी गिरावट आई है। क्योंकि लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं और हर तरह से सावधानी बरत रहे हैं। अब इस बीच ओला और उबर दोनों ने शेयरिंग राइड पर भी रोक लगा दी है। मतलब ये कि जो लोग ओला की ‘शेयर’ और उबर की ‘पूल’ सर्विस का लाभ लेते थे। वो अस्थायी तौर इन सेवाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे।

ola

क्या इतनी खास है ये सुविधा ?

ओला और उबर , दोनों कंपनियों की इन ‘शेयर’ और ‘पूल’ सर्विस के साथ एक ही रास्ते पर सफर करने वाले कई यात्रियों को एक साथ यात्रा करने की सुविधा मिल जाती है। इस तरह से इन कंपनियों की सेवायें लेने पर और यात्रा में किराया काफी कम लगता है। इसकी वजह से बड़े शहरों में इस सुविधा की भारी डिमांड रहती है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी। रविवार 22 मार्च 2020 को लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए रेलवे ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच शुरू होने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी है। जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं और शनिवार रात 12 बजे तक अपने गंतव्य स्थान को नहीं पहुंच पाई हैं उन्हें अपने गंतव्य स्टेशन तक जाने दिया जाएगा। इसकी वजह से लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं तो इन दोनों ही कंपनियों के व्यापर पर असर पड़ रहा है।