newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: कहां मिली लॉकडाउन में रियायत, कहां हैं पाबंदियां?, जानिए दिल्ली-UP समेत इन राज्यों का हाल

Coronavirus: सबसे पहले बात करते है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की। जहां कोरोना मामलों में अभूतपूर्व उछाल के बाद 19 अप्रैल से लगाए गए डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद आज से सार्वजनिक आवाजाही, परिवहन, बाजार और मॉल आंशिक रूप से फिर से शुरू हो जाएंगे। दिल्ली में बाज़ार, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (ऑड-इवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक) खुलेंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम होता दिख रहा है। ऐसे में तमाम राज्य सरकारों ने कोरोना कर्फ्यू या लॉकडाउन में रियायत देनी शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोविड केसों में कमी तो आई है लेकिन खतरा बरकरार है। आइए जानते हैं कहां-कहां लॉकडाउन में ढील दी गई है और कहां-कहां पाबंदियों को बढ़ाया गया है।

Lockdown

दिल्ली-

सबसे पहले बात करते है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की। जहां कोरोना मामलों में अभूतपूर्व उछाल के बाद 19 अप्रैल से लगाए गए डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद आज से सार्वजनिक आवाजाही, परिवहन, बाजार और मॉल आंशिक रूप से फिर से शुरू हो जाएंगे। दिल्ली में बाज़ार, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (ऑड-इवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक) खुलेंगे।

mall and Delhi metro

सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे, क्लास-1 अफसर 100% क्षमता और बाकी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। वहीं प्राइवेट दफ्तर अपनी 50% क्षमता के साथ सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे। दिल्ली मेट्रो 7 जून से शुरू कर दी जाएगी। लेकिन सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ।

हालांकि जिम, स्पा, सलून, पब्लिक पार्क-गार्डन, ऑडिटोरियम, कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा और थिएटर, रेस्टोरेंट और बार, बार्बर शॉप, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पूल नहीं खुलेंगे।

महाराष्ट्र-

आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में सोमवार से लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। महाराष्ट्र के जिन शहरों में पॉजिटिविटी रेट 5% से कम और ऑक्सीजन बेड 25% से कम ऑक्यूपाइड है, वह पूरी तरीके से अनलॉक किये जाएंगे। महाराष्ट्र अनलॉक पांच लेवल में होगा।

उत्तर प्रदेश-

यूपी के चार जिलों को छोड़कर पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू हटाया गया है। यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। नोएडा में 7 जून से सभी दुकानें, बाजार कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुल सकेंगे। सरकारी कार्यालयों में भी 50 फीसदी स्टाफ उपस्थित रह सकेंगे।फिलहाल कोचिंग सेंटर, जिम, स्पा सेंटर और मॉल्स को खोलने की मनाही है।

वहीं हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 14 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है, जबकि पंजाब और झारखंड में 10 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 15 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है।