newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोनावायरस को लेकर की गई स्टडी ने बढ़ाई चिंता, फिर बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा

Coronavirus: लोगों की दिनोंदिन बढ़ती लापरवाही देखते हुए सरकार ने भी जल्द ही कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने के संकेत दे दिए हैं। इस मामले में गणितीय स्टडी की गई है। जिसके मुताबिक देश से कोरोना की दूसरी लहर लगभग चली गई है। लेकिन रिप्रोडक्टिव नंबर या आर नंबर में अप्रैल के बाद से पहली बार बढ़त दर्ज की गई है।

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले थम नहीं रहे हैं। हालांकि देश ने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। लेकिन इसका असर अब भी जारी है। जिसका नतीजा है कि अब भी देश में रोजोना हजारों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं लोगों की दिनोंदिन बढ़ती लापरवाही देखते हुए सरकार ने भी जल्द ही कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने के संकेत दे दिए हैं। इस मामले में गणितीय स्टडी की गई है। जिसके मुताबिक देश से कोरोना की दूसरी लहर लगभग चली गई है। लेकिन रिप्रोडक्टिव नंबर या आर नंबर में अप्रैल के बाद से पहली बार बढ़त दर्ज की गई है। आर नंबर यह बताने वाला एक तरह का संकेत है कि आखिर कितनी तेजी से कोविड 19 महामारी फैलती है। इसके साथ ही देश में पिछले कुछ दिनों से एक्टिव कोरोना केस की संख्या में आई गिरावट अब धीमी हो गई है।

corona virus

तेजी से बढ़ रहे मामले

स्टडी के अनुसार कहा जा सकता है कि आर नंबर इस बात की गणना करता है कि कोरोना से पहले ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कितने लोग इसकी चपेट में आए हैं। यह आर नंबर जून के आखिरी हफ्ते तक घट रहा था। लेकिन 20 जून से 7 जुलाई के बीच के समय में इस आंकड़े में तेजी दर्ज की गई।

Coronavirus

शोध में सामने आया

चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज की ओर से किए गए शोध में सामने आया है, कि 20 जून से 7 जुलाई के बीच पूरे देश की आर वैल्यू 0.88 थी। यह आर वैल्यू‍ 15 मई से 26 जून के बीच 0.78 थी। जिसका मतलब यह हुआ कि हर 100 संक्रमित लोगों का समूह अब औसतन 88 लोगों को संक्रमित कर रहा है।

Coronavirus

बढ़ सकता है खतरा

बता दें कि फिलहाल आर वैल्यू 1 के नीचे है। लेकिन यह बेहद तेजी से बदल सकती है। अगर आर वैल्यूी 1 से अधिक होती है, तो माना जाता है कि संक्रमित व्यक्ति से एक से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। यही कोरोना केस बढ़ने का कारण भी हो सकता है।