newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Third Wave: ICMR का दावा, देश के जिन जिलों में कोरोना ने मचाया कहर वहां अब नहीं होगा तीसरी लहर का असर!

Coronavirus Third Wave: पांडा ने आगे कहा कि सभी जिलों में एकसमान रूप से कोरोना की तीसरी लहर नहीं आने वाली। कोरोना के कहर से बचने के लिए हमें जिला स्तसर पर कार्य करने की जरूरत है।

नई दिल्ली । देश में इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर है। कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरसाया है। इस लहर के दौरान बहुत से लोगों ने अपनी जान गवाई है। कोरोना के जारी प्रकोप के बीच इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक अच्छी खबर दी है। ICMR का कहना है कि देश के जिन जिलों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपाया है, उन जिलों में तीसरी लहर का असर कम होगा। या ये कहें कि उन जिलों में कोरोना की तीसरी लहर उतनी घातक नहीं होगी जितनी पहली और दूसरी रही हैं।

icmr
आईसीएमआर की ओर से राज्योंअ को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला स्त र पर तैयारियां करने और स्थाकनीय डाटा के आधार पर स्वा स्य्रो संबंधी फैसले लेने की योजना बनाने को कहा गया है। ICMR के एपिडिमियोलॉजी एंड कम्यू निकेबल डिसीज डिविजन के हेड और वरिष्ठध एपिडिमियोलॉजिस्टि समिरन पांडा ने इसे लेकर कहा कि महराष्ट्रठ जैसे राज्यों को जिला स्त र पर विविधता पर ध्याएन देने की जरूरत है।

corona virus

पांडा ने आगे कहा कि सभी जिलों में एकसमान रूप से कोरोना की तीसरी लहर नहीं आने वाली। कोरोना के कहर से बचने के लिए हमें जिला स्तसर पर कार्य करने की जरूरत है।