newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में सामने आए कोरोना के 1336 नए मामले, 61 जिलों को मिला कोरोना से छुटकारा

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1336 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 18601 हो गई है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में बेहद तेजी से फैलती जा रही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ भारत एक लंबी लड़ाई लड़ रहा है। इस महामारी का प्रकोप भारत के अंदर अब रफ्तार पकड़ रहा है। भारतीय स्वास्थ्य भी लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है जिससे इस बीमारू से निपटने में आसानी हो।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1336 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 18601 हो गई है। कल एक दिन में 705 लोग ठीक हुए हैं। अबतक कुल 3252 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जो कुल मरीजों के 17.48 फीसदी हैं।

punjab corona

वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक तीन जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है। देश में 61 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Ministry of Health Lav Agarwal

आंकड़ों पर बात करते हुए आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आर. गंगाखेड़कर ने कहा कि कोरोना वायरस एक नई बीमारी है, पिछले साढ़े तीन महीनों में पीसीआर परीक्षणों का विकास किया गया है। 70 वैक्सीनों में से 5 वैक्सीन मानव परीक्षण चरण में चले गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा किसी अन्य बीमारी के मामले में पहले कभी नहीं हुआ है।

बता दें ICMR भी लगातार इस महामारी से जुड़े आंकड़े पेश कर रहा है। साथ ही केंद्र सरकार हर मुश्किल से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के बाद अब केंद्र अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के सतत प्रयास में भी लगा है।